Showing posts with label buaji. Show all posts
Showing posts with label buaji. Show all posts

Sunday, 23 June 2013

Maa Tara Mansa


    दो गुलाब  

चिडियानाथ की पहाडी पर बना और शान से खडा मेहरानगढ का किला जोधपुर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को तो आकर्षित करता ही है , शक्‍ति के उपासकों का भी मनभावन स्‍थान है । राजाराम मेघवाल को न तो जोधपुर का राजघराना भूला सकता है न ही उसके वंशज क्‍योंकि इस किले की नींव में उसे जिंदा चिना गया था । उसका बलिदान आज भी उतना ही सम्‍मानीय है जितना तब था ।
किले के अंतिम छोर पर निर्मित मां चामुण्‍डा के मंदिर का श्रद्धालुओं के गमनागमन के आकर्षण का केंद्र बनना कोई आश्‍चर्य की बात नहीं है । राव जोधा जी द्वारा इस नगर की स्‍थापना के साथ ही इस मंदिर का निर्माण सम्‍पन्‍न हुआ था। यहां पर माता चील के रूप में आई थी- ऐसी मान्‍यता प्रचलित है । जोधपुर रियासत के ध्‍वज में चील को उसी प्रतीक के रूप में शामिल किया गया था । यहां के निवासी जब किसी विशेष प्रयोजन से घर से निकलते हैं तब उन्‍हें यदि चील के दर्शन हो जाएं तो उसे कार्य सिद्धि का परिचायक माना जाता है । किला, संग्रालय देखने आए लोग या चामुण्‍डा दर्शन को आए भक्‍तगण चील-दर्शन को अपना सौभाग्‍य समझते हैं ।
                 यों तो माता के इस मंदिर में लोगों का तांता सालभर लगा रहता है परंतु नवरात्रि में तो सावन की मेघमालाओं की भांति जन-समूह उमड-घुमड कर यहां पदचाप करता है । और ऐसा कौन है जो मां के पास आकर खाली हाथ जाएगा । फिर मां के पास आने या मिलने के लिए कोई कारण, काम या बहाना चाहिए क्‍या, बिल्‍कुल नहीं। चाहिए तो केवल भाव, श्रद्धा, इच्‍छा । जो जितना भाव विभोर होकर आया उतना ही अच्‍छा वर या फल पा गया । अनेक भक्‍तों ने मातृ-कृपा के अनेकानेक रोचक, रोमांचक एवं चमत्‍कारपूर्ण तथ्‍यों का वर्णन यत्र-तत्र किया है । अपने अनुभवों से अपने मित्रों एवं प्रियजनों को आनंदित किया है ।